Ajay Jadeja on Rahul Dravid: भारत के न्यूजीलैंड दौरे (India Tour of New Zealand) पर हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को रेस्ट दिए जाने पर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि कोच को ब्रेक की जरूरत नहीं होती. अजय जडेजा से पहले पूर्व कोच रवि शास्त्री भी राहुल द्रविड़ को लेकर यह बात कह चुके हैं.
भारत-न्यूजीलैंड दूसरे वनडे मैच के दौरान अजय जडेजा ने प्राइम वीडियो पर बातचीत करते हुए कहा, 'आपको IPL के वक्त दो से ढाई महीने का ब्रेक मिलता है. वे सभी मेरे दोस्त हैं. विक्रम राठौर और मैंने लंबा वक्त साथ में बिताया है. राहुल द्रविड़ भारत के बड़े क्रिकेटर रहे हैं. इन लोगों का मैं अनादर नहीं कर रहा. लेकिन यह आपका काम है और आपको खिलाड़ियों की तरह ही अपना सबकुछ झोंक देना चाहिए. न्यूजीलैंड दौरे पर कुछ खिलाड़ी हैं जो यहां से सीधे बांग्लादेश दौरे पर चले जाएंगे. ऐसे में इन खिलाड़ियों को भी भला कहां ब्रेक मिलेगा.'
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी यह बात कह चुके हैं. शास्त्री ने कहा था कि कोच को पूरे वक्त अपनी टीम के साथ रहना चाहिए क्योंकि IPL के वक्त उन्हें वैसे ही काफी लंबा ब्रेक मिल जाता है.
कोचिंग स्टाफ को दिया गया है ब्रेक
न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के पूरे कोचिंग स्टाफ को ब्रेक दिया गया है. राहुल द्रविड़, विक्रम राठौर समेत अन्य सपोर्टिंग स्टाफ फिलहाल आराम कर रहे हैं. BCCI ने न्यूजीलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण को बतौर मुख्य कोच भेजा है. उनके साथ बाकी स्टाफ भी नया है. बांग्लादेश दौरे पर फिर से टीम इंडिया का मुख्य कोचिंग स्टाफ एक्शन में होगा.
यह भी पढ़ें...