T20 WC 2022: 'घर में सात बुजुर्ग होंगे तो दिक्कत होगी ही', टीम इंडिया की हार पर पूर्व क्रिकेटर का बयान
Team India's Captaincy: इस साल भारतीय टीम में 7 अलग-अलग कप्तानों ने कप्तानी की. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा का कहना है कि एक टीम में एक ही समय में इतने कप्तान नहीं होने चाहिए.
Team India in T20 WC 2022: टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) से बाहर हो गई है. गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले में उसे इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली. इस मैच में भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड को जरा भी टक्कर नहीं दे पाए. इस शर्मनाक हार के बाद अब पूर्व क्रिकेटर्स टीम इंडिया के परफॉर्मेंस पर तो गुस्सा निकाल ही रहे हैं, साथ ही इस पूरे साल टीम में होते रहे बदलाव को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने ऐसा ही एक सवाल बार-बार कप्तान बदलने को लेकर उठाया है.
दरअसल, इस साल भारतीय टीम ने कई खिलाड़ियों को कप्तान बनने का मौका दिया. साल की शुरुआत में विराट कोहली कप्तान थे, फिर रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने अलग-अलग मौकों पर कप्तानी की. इसे लेकर अजय जडेजा ने कहा है, 'घर का एक ही बुजुर्ग होना चाहिए. सात बुजुर्ग होंगे तो भी दिक्कत है.'
क्रिकबज पर बातचीत करते हुए जडेजा ने कहा, 'मैं एक बात बोलूंगा जो चुभेगी. अगर किसी कप्तान को टीम बनानी है तो उसे पूरे साल टीम के साथ रहना पड़ता है. पूरे साल में रोहित शर्मा कितने दौरे पर रहे? ये बात मैं पहले भी बोल चुका हूं. आपने टीम बनाई है और आप साथ नहीं रहते. यह ठीक नहीं है.'
टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सफर
इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम गेंदों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप स्टेज में और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उसे हार मिली. भारतीय टीम महज जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स को आसानी से हरा पाई. बल्लेबाजी में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ही प्रभावी रहे. ग्रुप स्टेज में गेंदबाजी अच्छी हुई लेकिन सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए.
यह भी पढ़ें...