Team India' Batting Order in Mirpur Test: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच ढाका में खेला जा रहा टेस्ट (Mirpur Test) फिलहाल रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. टीम इंडिया को यहां 145 रन का लक्ष्य मिला है लेकिन वह महज 45 रन पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी है. यहां खास बात यह रही कि लक्ष्य का पीछा करने के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजी ऑर्डर में बड़ा बदलाव देखा गया. अक्षर पटेल को विराट कोहली और जयदेव उनादकट को ऋषभ पंत व श्रेयस अय्यर के पहले बल्लेबजी करने भेजा गया. भारतीय कप्तान और कोच के इस फैसले पर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने सवाल उठाया है.
अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, 'वह (विराट कोहली) दुनिया के बेस्ट प्लेयर हैं. 15 ओवर बाकी थे. सबा करीम ने कहा कि लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के लिए उनकी (विराट) जगह अक्षर को पहले भेजा गया. यह ठीक बात है लेकिन क्या ऋषभ पंत ने नींद की गोली खा रखी थी? वह भी तो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. हालांकि मैं यह भी कहूंगा कि यहां पर बैठे-बैठे हमारे लिए कुछ भी कहना आसान है, वाकई हम नहीं जानते शायद वह ठीक महसूस नहीं कर रहे हों.'
रोमांचक मोड़ पर है ढाका टेस्ट
ढाका में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहली पारी में बांग्ला टीम ने 227 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 314 रन पर खत्म हुई. पहली पारी के आधार पर मिली 87 रन की लीड के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में महज 231 रन पर समेट दिया. इस तरह भारतीय टीम को जीत के लिए महज 145 रन का लक्ष्य मिला. हालांकि यह लक्ष्य टीम इंडिया के लिए बेहद विशाल साबित हो रहा है. टीम इंडिया तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक महज 45 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी है. अच्छी बात यह है कि भारत की ओर से ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर अब तक बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आए हैं. दोनों ने पहली पारी में लाजवाब बल्लेबाजी की थी.
यह भी पढ़ें...