Pakistan Team: यह भारतीय दिग्गज पाकिस्तान का कोच बनने को तैयार, लेकिन अफगानिस्तान से तुलना करके कर दी किरकिरी
Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में बदलाव के बाद अब पूर्व भारतीय दिग्गज पाक टीम का कोच बनने को तैयार है. क्या पाकिस्तान को भारतीय कोच मिलेगा?
Pakistan Cricket Team Coach: पाकिस्तान क्रिकेट में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद काफी बदलाव देखने को मिले थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कप्तान, कोच, सिलेक्टर इत्यादि सभी को बदल दिया था. पाक टीम का नए कप्तान और कोचिंग स्टाफ के साथ पहला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ होगी, जिसके लिए टीम के डायरेक्टर बने मोहम्मद हफीज़ ही कोच की भूमिका अदा करेंगे. हालांकि पाकिस्तान को नियमित कोच की ज़रूरत है, जिसके लिए पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ अजय जडेजा तैयार हैं.
अजय जडेजा से जब पूछा गया कि वो पाकिस्तान के कोच बनना चाहेंगे? इस पर उन्होंने 'हां' में जवाब दिया. पीसीबी ऐसे कोच को ढूंढ रही है, जो खिलाड़ियों से अच्छे से बातचीत कर सके. यानी पाकिस्तान को ऐसा कोच नहीं चाहिए, जिसको सिर्फ अंग्रेजी आती हो. ऐसे में अजय जडेजा कोच की भूमिका में परफेक्ट दिखाई देते हैं. वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के मेंटॉर की भूमिका अदा करने वाले अजय जडेजा ने पाकिस्तान की तुलना अफगानिस्तान से कर दी.
एक चैनल से बात करते हुए जब अजय जडेजा से पूछा गया कि क्या आप पाकिस्तान टीम के कोच बनना चाहेंगे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैं तैयार हूं." जडेजा का पाकिस्तान का कोच बनने के लिए तैयार होना चौंकाने वाला है.
वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज ने पाकिस्तान को अफगानिस्तान से तोलते हुए कहा, "मैंने अफगानिस्तान के साथ अपने अनुभव साझा किए. मुझे यकीन है कि पाकिस्तान भी कभी अफगानिस्तान की तरह होगी." हाल ही में खेले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. अफगान टीम ने 9 में से 4 लीग मैच जीते थे. अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को हराया था. टीम सेमीफाइनल में पहुंच से सिर्फ कदम पीछे रह गई थी.
ये भी पढ़ें...