Rohit Sharma की कप्तानी वाली टीम में फिट नहीं बैठते धवन? अजय जडेजा ने बताया बड़ा कारण
Rohit Sharma Team India: अजय जडेजा ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
Rohit Sharma Shikhar Dhawan Team India: टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां दोनों ही टीमों के बीच फिलहाल वनडे सीरीज खेली जा रही है. भारत ने सीरीज के पहले मैच में 3 रनों से जीत हासिल की. इस मुकाबले में शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 97 रनों की पारी खेली. धवन को लेकर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि धवन, रोहित शर्मा की अग्रेसिव टीम में फिट नहीं बैठते हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने कहा था कि टीम इंडिया टी20 और वनडे फॉर्मेट में एग्रेसिव होकर क्रिकेट खेलेगी. इसी को लेकर अजय जडेजा ने प्रतिक्रिया दी है. 'इंडिया टुडे' पर छपी एक खबर के मुताबिक जडेजा ने कहा, ''मैं शिखर धवन को लेकर कन्फ्यूज्ड हूं. वे क्या कर रहे हैं? 6 महीने पहले उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था.''
उन्होंने कहा, ''टीम इंडिया केएल राहुल और कुछ युवा खिलाड़ियों की तरफ आगे बढ़ चुकी थी. उन्होंने अचानक धवन को पिछले साल श्रीलंका दौरे के लिए कप्तान बना दिया. इसके बाद फिर से उन्हें छोड़ा गया और फिर इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया. इसलिए वे क्या सोच रहे हैं? और वे भारतीय टीम के थॉट प्रोसेस का हिस्सा हैं तो कप्तान रोहित क्रिकेट के एग्रेसिव कप्तान हैं. इसलिए वे इसका हिस्सा नहीं होंगे.''
यह भी पढ़ें : Video: धवन के पुशअप्स और अय्यर के डांस ने किया एंटरटेन, द्रविड़-लारा की मुलाकात ने बटोरीं सुर्खियां; पहले वनडे के बेस्ट पल
T20 World Cup में टीम इंडिया को विराट कोहली की पड़ेगी जरूरत, अजीत अगरकर ने बताया कारण