Ravindra Jadeja Team India: भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है. हरारे में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. भारत ने सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में अक्षर पटेल ने महज 24 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. अक्षर ने इससे पहले भी भारत के लिए कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने अक्षर और रविंद्र जडेजा को लेकर प्रतिक्रिया दी है.


अजय जडेजा ने अक्षर पटेल का जिक्र करते हुए कहा, ''उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपनी बैटिंग में काफी इम्प्रूवमेंट किया है. वे अच्छी बैटिंग कर सकते हैं, इसलिए थोड़ा आगे हैं. उन्होंने भारत को मैच भी जितवाया है. किसी बल्लेबाज का रन बनाना और रन बनाकर टीम को जीत दिलाना, इन दोनों में फर्क है. यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है और इससे कम्पटीशन बढ़ रहा है. आपके पास दो लेफ्ट आर्म बॉलर हैं, जो लेफ्ट हैंड से बैटिंग भी करते हैं.''


पूर्व भारतीय खिलाड़ी जडेजा ने फील्डिंग में रविंद्र जडेजा को आगे बताया. उन्होंने कहा, ''फील्डिंग में कोई कम्पटीशन नहीं है. यही एक ऐसी जगह है जहां जडेजा आगे हैं. फील्डिंग ही ऐसी चीज है जो दोनों को अलग करती है. जडेजा अनुभवी भी हैं. इसके साथ-साथ अक्षर भी उनके पीछे हैं, यह भारतीय क्रिकेट के लिए सही है.''


गौरतलब है कि अक्षर पटेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की. इससे पहले भी वे बैटिंग के साथ-साथ बॉल से कमाल दिखा चुके हैं. जडेजा एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए हैं. लिहाजा उम्मीद है कि वे मैदान पर वापसी के साथ अच्छा प्रदर्शन करेंगे.


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने बनाए हैं ये 5 रिकॉर्ड, इस मामले में टॉप पर विराट


IND vs ZIM Match Preview: भारत-जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे आज, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट से लेकर हेड टू हेड रिकॉर्ड