IND vs ZIM: 'केएल राहुल को जिम्बाब्वे टूर पर शायद एक भी गेंद खेलने का मौका न मिले', बैटिंग ऑर्डर पर पूर्व क्रिकेटर का बयान
Ajay Jadeja: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा का कहना है कि अगर जिम्बाब्वे दौरे पर केएल राहुल अपना बैटिंग ऑर्डर चौथे नंबर को ही चुनते हैं तो शायद उन्हें यहां एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिलेगा.
KL Rahul Batting Order: केएल राहुल (KL Rahul) IPL 2022 के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हैं. कभी चोट तो कभी कोविड-19 के कारण वह मैदान में वापसी नहीं कर पाए. यही कारण है कि अब जब वह पूरी तरह फिट हैं तो उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया. ऐसा इसलिए किया गया ताकि एशिया कप (Asia Cup 2022) के पहले केएल राहुल को मैच प्रैक्टिस का थोड़ा मौका मिल जाए और वह अपनी लय हासिल कर लें. हालांकि जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला. पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने इस मामले पर एक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि शायद आगे भी केएल राहुल को इस टूर में एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिलेगा.
भारत-जिम्बाब्वे मैच के बाद अजय जडेजा सोनी स्पोर्ट्स पर मैच का विश्लेषण कर रहे थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या अगले मैच में भारतीय टीम में कोई बदलाव देखने को मिलेगा तो उन्होंने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा, 'शायद बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हो. केएल राहुल यहां इसलिए हैं ताकि उन्हें थोड़ी बल्लेबाजी अभ्यास का मौका मिले. लेकिन अगर यही बैटिंग ऑर्डर रहा और वह चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी के लिए आते रहे तो शायद इस दौरे पर उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिलेगा.'
अजय जडेजा ने यह टिप्पणी इसलिए की क्योंकि पहले वनडे में भारत को मिले 190 रन के लक्ष्य को भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया था. शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने बिना किसी बाधा के आसानी से भारतीय टीम को मैच में जीत दिलाई थी. इस मैच में जिम्बाब्वे का गेंदबाजी आक्रमण भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेहद कमजोर नजर आया था. ऐसे में आगे भी संभव है कि भारत का टॉप ऑर्डर ही हर बार जीत की इबादत लिख दे.
यह भी पढ़ें..