Team India को लेकर अजय जडेजा ने कह दी बड़ी बात, बोले- 'कप्तान फील्डिंग पर नहीं दे रहे ज्यादा ध्यान'
Team India T20 World Cup 2022: पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा का कहना है कि एशियाई टीमें अब फील्डिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं. टीम इंडिया का ध्यान बॉलिंग और बैटिंग पर है.
Team India Rohit Sharma T20 World Cup 2022: भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को एडिलेड में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में भारत की एक वजह फील्डिंग भी रही. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक अहम कैच छोड़ दिया था. जबकि रोहित शर्मा ने रन आउट का मौका दिया गंवा दिया था. पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा ने टीम इंडिया की फील्डिंग पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि एशियाई टीमें अब फील्डिंग पर ध्यान नहीं दे रही हैं.
पूर्व खिलाड़ी जडेजा ने कोहली का जिक्र किया. 'एनडीटीवी' पर छपी एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि एशियाई टीमें अब फील्डिंग को महत्व नहीं दे रही हैं. मैंने आखिरी बार फील्डिंग को लेकर तब सुना था जब विराट कोहली कप्तान थे. वे खिलाड़ियों के चयन के दौरान ये भी ध्यान रखते थे कि फील्डिंग किसकी बेहतर है. लेकिन अब वे कप्तान नहीं हैं और कोच भी बदल गए हैं. नए खिलाड़ियों को फील्डिंग को लेकर परेशान नहीं करते हैं. वे अब बैटिंग और बॉलिंग पर ज्यादा फोकस करते हैं. इसलिए भारत की मौजूदा टीम अब एथलेटिक नहीं रही.''
उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी का जिक्र करते हुए कहा, ''हमारे पास अश्विन और शमी है. ये दोनों गेंदबाजी के लिहाज से बहुत अच्छे हैं, लेकिन इनसे अच्छी फील्डिंग की उम्मीद नहीं की जा सकती. जब आप टीम चुनते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपको क्या चाहिए. मुझे लगता है कि टीम इंडिया फील्डिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं देती.''
गौरतलब है कि टी20 विश्वकप 2022 में भारत ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और इस दौरान दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच में हार का सामना किया है. भारत का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है, जो कि बुधवार को खेला जाएगा. इसके बाद रविवार को जिम्बाब्वे से मुकाबला होगा.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: Arshdeep Singh के प्रदर्शन से खुश हुए कोच राहुल द्रविड़, बुमराह को लेकर कही यह बात