इंदौर में मध्यप्रदेश और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक युवा सितारे ने ऐसा प्रदर्शन किया कि पहले मैच में ही उसने सारी सुर्खियां बटोर ली. जी हां, मध्यप्रदेश के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे अजय रोहेरा ने हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए नाबाद 267 रन बना दिए.
21 साल के इस युवा बल्लेबाज़ ने रणजी इतिहास के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ अमोल मजूमदार के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी अपनी पहली पारी में ही धराशायी कर दिया है.
इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 124 रन बनाए. जिसके जवाब में एमपी की टीम बल्लेबाज़ी के लिए उतरी. उनके लिए ओपन करने उतरे अजय ने ऐसी शुरुआत की कि फिर उन्होंने पीछे पलट कर नहीं देखा.
अजय ने अपनी टीम को 539 पनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. बल्कि इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान 345 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 267 रन बनाकर डेब्यू करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बना दिया.
बीते दिन अजय 255 रनों पर नाबाद लौटे थे. जिसके बाद आज आकर उन्होंने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की. इससे पहले फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू करते हूए सबसे बड़ा स्कोर 260 रनों का अमोल मजूमदार के नाम था. मजूमदार ने 1993 में ये स्कोर बनाया था.