Amol Kale Death: बीते सोमवार जब खबर आई कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले का निधन हो गया है, तो पूरा क्रिकेट जगह स्तब्ध रह गया था. दरअसल अमोल काले टी20 वर्ल्ड कप में 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने न्यूयॉर्क पहुंचे थे और वहीं पर दिल का दौरा पड़ने से उनका आकस्मिक निधन हो गया था. बुधवार को उनके पार्थिव शरीर को भारत लाया गया, जहां अमोल काले को अंतिम विदाई देने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे उनकी पत्नी के अलावा धवल कुलकर्णी भी पहुंचे.


जब अमोल काले के पार्थिव शरीर को भारत लाया गया तब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजिंक्य नायक और MCA की सलाहकार डायना एडुल्जी भी वहां मौजूद रहीं. BCCI सचिव जय शाह ने अमोल काले को श्रद्धांजलि देते हुए X पर लिखा, "MCA अध्यक्ष अमोल काले के अकस्मात निधन की खबर से बहुत दुख हुआ है. उनका मुंबई क्रिकेट में योगदान अतुलनीय रहा. मैं उनके परिवार, सगे-संबंधियों और दोस्तों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं."


देवेन्द्र फडनवीस ने भी दी श्रद्धांजलि


अमोल काले की अंतिम विदाई पर अजिंक्य रहाणे और धवल कुलकर्णी के अलावा मुंबई के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस भी पहुंचे. फडनवीस ने पुष्प अर्पित करते हुए अमोल काले के प्रति श्रद्धांजलि दी. बताया जाता है कि अमोल और देवेन्द्र काफी करीब से एक-दूसरे को जानते थे. बता दें कि अमोल काले ने अक्टूबर 2022 के इलेक्शन में संदीप पाटिल को हराकर MCA के अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला था. उन्हीं के अंडर 2024 में मुंबई ने 42वीं बार रणजी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. यहां तक कि उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के खिलाड़ियों की तंख्वाह में बढ़ोतरी करने का भी काम किया. भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के कई बड़े नेता भी अमोल काले को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.


यह भी पढ़ें:


ICC T20 RANKINGS: टी20 रैंकिंग में सूर्याकुमार यादव का टॉप पर कब्जा, रोहित-कोहली टॉप 40 में भी नहीं