भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप टीम में जगह नहीं दी गई है. विश्व कप टीम से बाहर होने के बाद रहाणे ने काउंटी क्रिकेट का रुख किया और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने धमाल मचा दिया.
हैंपशर की ओर से खेलते हुए रहाणे ने नाटिंघमशर के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ने का कारनामा किया. काउंटी में डेब्यू करते हुए अपने पहले मैच शतक जड़ने वाले रहाणे भारत के तीसरे बल्लेबाज बने हैं.
रहाणे ने मैच के तीसरे दिन 260 गेंद में 119 रन की पारी खेली.
इस शानदार पारी के बाद रहाणे ने कहा, ‘‘मैं अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हूं. मैं मौके का फायदा उठाना चाहता था. मेरी योजना अधिक से अधिक समय तक बल्लेबाजी करने की थी. मैं रनों के बारे में नहीं सोच रहा था. मैं सिर्फ क्रीज पर समय बिताना चाहता था और अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाना चाहता था और यह काम कर गया.’’
भारत की टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रहाणे ने कहा, ‘‘बल्लेबाज के रूप में यहां अनुशासन काफी महत्वपूर्ण है. रणनीति साफ थी कि गेंद को जितना संभव हो उतनी देर से खेलने का प्रयास करना है.’’
काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज पीयूष चावला जबकि दूसरे बल्लेबाज मुरली विजय थे. रहाणे ने सैम नार्थईस्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 257 रन की साझेदारी की. सैम ने 133 रन बनाए.
ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के संदर्भ में रहाणे ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं भारत का समर्थन करूंगा. हमारी टीम मजबूत है और मुझे यकीन है कि यह अच्छा प्रदर्शन करेगी.’’
काउंटी क्रिकेट के डेब्यू मैच में अजिंक्य रहाणे ने जड़ा धमाकेदार शतक
ABP News Bureau
Updated at:
23 May 2019 07:39 PM (IST)
विश्व कप टीम से बाहर होने के बाद काउंटी का रुख करने वाले भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने पहले ही मैच में शतक जड़ने का कारनामा किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -