कोरोनावायरस के कारण फिलहाल क्रिकेट समेत सभी तरह के स्पोर्ट्स इवेंट्स ज्यादातर देशों में बंद हैं. हालांकि अब कुछ देशों में फुटबॉल मैच शुरू होने लगे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अभी भी दूर है. इसके बावजूद क्रिकेट के लौटने के बाद तमाम आशंकाएं और अटकलें जताई जा रही हैं कि महामारी के कारण क्रिकेट खेलने के तरीकों में कुछ बदलाव आएगा. भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे का मानना है कि क्रिकेट के बाकी आयाम में तो नहीं, लेकिन विकेट का जश्न मनाने का तरीका जरूर बदल जाएगा.


भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी अपने साथी क्रिकेटरों की तरह इन दिनों घर में ही बंद हैं. इस दौरान वो अपने परिवार के साथ भरपूर समय बिता रहे हैं. इस दौरान रहाणे एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म ऐल्सा के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए गए. इस सिलसिले में रहाणे ने ऑनलान प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और लॉकडाउन में अपने रूटीन से लेकर कई मुद्दों पर बात की.


नमस्ते कर मनाएंगे विकेट का जश्न


द क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रहाणे ने कोरोनावायरस के बाद की स्थिति और इससे क्रिकेट में आने वाले बदलाव की संभावनाओं पर भी बात की. रहाणे ने कहा, “अब ‘नमस्ते’ बोलकर विकेट का जश्न मनाया जाएगा या फिर कुछ और किया जाएगा. अब किसी चीज को हल्के में नहीं लिया जा सकता.”


रहाणे ने कहा कि ये कहना मुश्किल है कि क्रिकेट फील्ड में क्या बदलेगा, लेकिन मैदान के बाहर सोशल डिस्टैंसिंग जैसी बातों का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा, “विकेट का जश्न मनाने का तरीका बिल्कुल पुराने वक्त की तरह हो जाएगा. सिर्फ अपनी जगह में खड़े होकर ताली बजाना और सेलिब्रेट करना.”


कराटे की कर रहे प्रैक्टिस


इस दौरान रहाणे ने बताया कि वो अपनी बेटी के साथ काफी वक्त गुजार रहे हैं. रहाणे कुछ वक्त पहले ही पहली बार पिता बने थे. ऐसे में लॉकडाउन उनके लिए अच्छा मौका बनकर आया और उन्हें परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिला.


रहाणे ने साथ ही कहा कि उन्होंने इन दिनों अपनी एक पुराने शौक को फिर से शुरू किया है. रहाणे ने बताया कि उन्होंने फिर से कराटे शुरू कर दिए हैं. मैदान पर मुश्किल हालात में टीम इंडिया के लिए लड़ने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रहाणे के मुताबिक वो कई साल पहले तक कराटे करते थे और जूडो में उन्हें ब्लैक बैल्ट भी मिली थी और अब वो हफ्ते में 3-4 दिन कराटे की प्रैक्टिस करते हैं.


ये भी पढ़ें


गेल के आगे सब फेल, टेस्ट मैच की पहली गेंद पर सिक्स लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज