Ajinkya Rahane Record: अजिंक्य रहाणे के लिए कमाल के रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट, सभी मैचों में खूब बरसाए हैं रन
Ajinkya Rahane Record Indian Cricket Team: अजिंक्य रहाणे ने बॉक्सिंड डे पर खेले 5 टेस्ट मैचों में दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं.
![Ajinkya Rahane Record: अजिंक्य रहाणे के लिए कमाल के रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट, सभी मैचों में खूब बरसाए हैं रन Ajinkya Rahane boxing day test match record india vs south africa Ajinkya Rahane Record: अजिंक्य रहाणे के लिए कमाल के रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट, सभी मैचों में खूब बरसाए हैं रन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/4eae3d7f63e4a002ef0f9a92fa27a43e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajinkya Rahane On Boxing Day Test Matches Team India: टीम इंडिया के अनुभवी बैट्समैन अजिंक्य रहाणे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में 40 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. रहाणे के लिए बॉक्सिंग डे पर शुरू होने वाले टेस्ट मैच कमाल के रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों की 9 पारियों में 40 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ दो शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं.
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से शुरू हुआ टेस्ट मैच दूसरे दिन बारिश की वजह से खेला नहीं जा सका. इस मैच के पहले दिन भारत ने पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट गंवा कर 272 रन बनाए. इस दौरान लोकेश राहुल 122 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं रहाणे ने भी 81 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 40 रन बनाए. इस स्कोर के साथ ही उनके लिए यह बॉक्सिंग डे मैच भी सफल रहा.
दरअसल रहाणे ने अब तक खेले 5 बॉक्सिंग डे मैचों की 9 पारियों में बड़े स्कोर बनाए हैं. उन्होंने साल 2020 में 26 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में 112 रनों की शानदार पारी खेली थी. इससे पहले साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में नाबाद 51 रन और दूसरी पारी में 96 रन बनाए थे. यह मैच डरबन में खेला गया था. इस तरह अगर रहाणे का बॉक्सिंग डे के दिन शुरू होने वाले मैच का स्कोर देखें तो वह 51*, 96, 147, 48, 34, 1, 112, 27* और 40 रहा है.
बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए अब तक 79 मैचों की 134 पारियों में 4795 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं. रहाणे का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 188 रन रहा है. इस अनुभवी बल्लेबाज ने 90 वनडे मैचों में 2962 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 24 अर्धशतक भी लगाए हैं. इनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन रहा है. इसके अतिरिक्त 20 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 375 रन का योगदान दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)