Ajinkya Rahane Comeback Indian Team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया में इस अहम मुकाबले के लगभग 18 महीनों के बाद अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है. श्रेयस अय्यर के बैक इंजरी की वजह से बाहर होने के बाद रहाणे मध्यक्रम के सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर सामने आए. हालांकि 1 टेस्ट मैच में खुद को साबित करना रहाणे के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा.


अजिंक्य रहाणे के टेस्ट रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने नंबर 5 और 6 पर टीम के लिए कई बार अहम भूमिका निभाई है. विदेशी दौरों मध्यक्रम के बल्लेबाजों की भूमिका काफी अहम हो जाती है. ऐसे में अजिंक्य रहाणे की कुछ पारियां हमेशा फैंस के लिए यादगार रही हैं. साल 2013-14 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट मैच में रहाणे ने 96 रनों की पारी खेली थी. टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन रहाणे की पारी के दम पर एक पारी की हार से बचने में भारतीय टीम कामयाब रही.


इसके बाद साल 2014 में रहाणे के बल्ले से न्यूजीलैंड दौरे पर वेलिंग्टन टेस्ट मैच में 118 रनों की पारी निकली. इसके दम पर टीम इंडिया टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रही. साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर अजिंक्य रहाणे ने 103 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके दम पर टीम इंडिया टेस्ट मैच को 95 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रही.


रहाणे की इसके अलावा कुछ और यादगार पारियों को लेकर बात की जाए तो उसमें मेलबर्न के मैदान पर 147 रनों की पारी, कोलम्बो के मैदान पर 126 रनों की पारी, जमैका टेस्ट में 108 रनों की नाबाद पारी और मेलबर्न के मैदान साल 2020 के बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 112 रनों की पारी सभी फैंस के दिलों में आज भी ताजा हैं.


रहाणे ने जब भी लगाया शतक, टीम इंडिया ने नहीं गंवाया मैच


अभी तक अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 82 मैच खेले हैं. इसमें 140 पारियों में बल्लेबाजी करने उतरे रहाणे 12 पारियों में शतक लगाने में कामयाब हुए हैं. रहाणे ने जब भी शतक लगाया है तो या तो उस मैच में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है या फिर मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. अजिंक्य रहाणे का इंग्लैंड में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अब तक वहां पर 15 टेस्ट मैचों में 26.04 के औसत से 729 रन बनाए हैं. इसमें एक शतकीय पारी के साथ 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.


 


यह भी पढ़ें...


WTC Final Weather Report: जानें फाइनल मुकाबले के पांचों दिन कैसा रहेगा ओवल का मौसम, हर दिन बारिश के कितने हैं चांस