WTC Final: अंजिक्य रहाणे ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, 18 महीने बाद टीम में हुई वापसी तो सबकी बोलती की बंद
Ajinkya Rahane: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अंजिक्य रहाणे की तकरीबन 18 महीने बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई. वहीं, इस खिलाड़ी ने भी निराश नहीं किया.
Ajinkya Rahane In WTC Final: आईपीएल 2023 सीजन अंजिक्य रहाणे के लिए शानदार रहा. इसी वजह से भारतीय टेस्ट टीम में तकरीबन 18 महीने बाद अंजिक्य रहाणे की वापसी हुई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अंजिक्य रहाणे को टीम में शामिल किया गया. वहीं, इस बल्लेबाज ने भी चयनकर्ताओं के फैसले को सही साबित किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के अधिकतर बल्लेबाज संघर्ष करते नजर नजर आए, लेकिन अंजिक्य रहाणे ने आसानी से रन बनाए.
18 महीने बाद टीम में लौटे अंजिक्य रहाणे ने खेली शानदार पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अंजिक्य रहाणे ने शानदार पारी खेली. हालांकि, वह शतक पूरा करने से चूक गए. अंजिक्य रहाणे 129 गेंदों पर 89 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा अंजिक्य रहाणे ने एक और बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है. दरअसल, इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 5 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया है.
अंजिक्य रहाणे ने अपने आलोचकों को दिया करारा जवाब
जब अंजिक्य रहाणे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुना गया था तो उस वक्त काफी सवाल उठे. भारतीय चयनकर्ताओं के फैसले पर लगातार सवाल उठ रहे थे, लेकिन अब इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने अपने खेल से आलोचकों को करारा जवाब दिया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे टीम इंडिया के बल्लेबाज सस्ते में पवैलियन लौट गए, लेकिन अंजिक्य रहाणे ने आसानी से हार नहीं मानी और डटकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया.
अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला
भारतीय टीम को 152 रनों के स्कोर पर केएस भरत के रूप में छठा झटका लगा. जब केएस भरत पवैलियन लौटे, उस वक्त टीम इंडिया को फॉलोअन टालने के लिए 118 रन बनाने थे. भारतीय फैंस की उम्मीदें अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर पर टिकी थी. वहीं, इन दोनों खिलाड़ियों ने निराश नहीं किया. अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बीच सातवें विकेट के लिए 109 रनों की पार्टनरशिप हुई.
ये भी पढ़ें-
WTC Final: क्या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के फ्लॉप शो के लिए IPL है जिम्मेदार?