Ajinkya Rahane Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के एक मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हरा दिया. मुंबई के लिए अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 95 रनों की विस्फोटक पारी खेली. रहाणे शतक से जरूर चूक गए. लेकिन उन्होंने टीम को जीत तक पहुंचा दिया था. रहाणे ने इस पारी के दौरान 9 चौके और 4 छक्के लगाए. रहाणे के साथ-साथ पृथ्वी शॉ और सूर्यांश शेडगे ने अहम पारी खेली. 


आंध्र प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए 229 रन बनाए. उसके लिए केएस भरत ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए 93 रन बनाए. भरत ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए. कप्तान रिकी भुई ने 68 रनों की पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 4 छक्के लगाए. अश्विन हैबर ने 52 रनों की दमदार पारी खेली. 


शतक से चूके रहाणे, मुंबई जीती -


मुंबई के लिए पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे ओपनिंग करने आए. लेकिन पृथ्वी 34 रनों की दमदार पारी के बाद आउट हो गए. लेकिन रहाणे टिके रहे. उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 95 रन बनाए. रहाणे की इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 11 गेंदों में 25 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के लगाए.


सूर्यांश ने भी गेंदबाजों को धोया -


मुंबई के लिए सूर्यांश शेडगे ने अंत में कोहराम मचा दिया. वे जीत के हीरो भी बन गए. सूर्यांश ने महज 8 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 30 रन बनाए. सूर्यांश की इस पारी में 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे. सूर्यांश ने गेंदबाजों की खूब धुलाई की.


 






यह भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट के दौरान बारिश का खतरा, पिच की होगी अहम भूमिका, जानें किसे मिलेगा फायदा