भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे मुश्किल हालात में अपनी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. विदेशी जमीन पर भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में उनका नाम शामिल है. रहाणे का मानना है कि उनके इस स्तर तक पहुंचने में भारतीय क्रिकेट के 2 दिग्गज बल्लेबाजों का बड़ा योगदान रहा है, जिन्होंने उनके क्रिकेट को काफी प्रभावित किया.


रहाणे का मानना है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया की दीवार रहे राहुल द्रविड़ का उनके करियर पर असर रहा है. द्रविड़ के नेतृत्व में रहाणे ने लंबे समय तक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला, जबकि रणजी ट्रॉफी में भी मुंबई की ओर से सचिन के साथ उन्होंने कुछ वक्त बिताया.


टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से बात करते हुए रहाणे ने दोनों महान क्रिकेटरों के बारे में बात की. रहाणे ने कहा, “जिस तरह से दोनों ने क्रिकेट खेला और जिस तरह के वो इंसान हैं, दोनों मेरे रोल मॉडल रहे हैं.”


रहाणे ने कहा कि उन्होंने मैदान और मैदान के बाहर दोनों खिलाड़ियों की की राह पर चलने की कोशिश की है. रहाणे ने कहा, “गेम के हिसाब से दोनों ने मेरे करियर में अलग-अलग स्टेज में मदद की, लेकिन मैं हमेशा मैदान में और मैदान के बाहर उनका अनुसरण करने की कोशिश करता हूं.”


द्रविड़ और सचिन के साथ किया ड्रेसिंग रूम शेयर


रहाणे ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत टी20 और वनडे क्रिकेट से हुई थी. बल्कि द्रविड़ ने अपने करियर में इकलौता टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और उसमें उनके अलावा रहाणे ने भी डेब्यू किया था.


वहीं टेस्ट क्रिकेट में रहाणे का डेब्यू सचिन की संन्यास की फेयरवेल सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट से हुई. सचिन भी उस टेस्ट का हिस्सा थे. ऐसे में रहाणे को दोनों दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला था.


ये भी पढ़ें


टीम इंडिया के इस दौरे से संकट के बादल हटे, बीसीसीआई खिलाड़ियों को क्वारंटीन करने को तैयार