Ajinkya Rahane's Daughter: अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपनी बेटी आर्या (Arya) का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में आर्या तल्लीनता के साथ योग (Yoga) करती नजर आती हैं. अपनी बेटी की योग स्टेप्स देखकर राधिका धोपावकर भी हंसी रोक नहीं पाती हैं. वह इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखती हैं, 'यह मेडिटेशन है या कपालभाति'
अजिंक्य रहाणे ने यह वीडियो 21 जून को मनाये गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शेयर किया. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'जैसा कि वह कहते हैं, बचपन से ही सीखाओ.' सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
अजिंक्य और राधिका ने सितंबर 2014 में शादी की थी. इसके 5 साल बाद अक्टूबर 2019 में आर्या का जन्म हुआ था. अजिंक्य अकसर अपनी पत्नी और बेटी के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. बता दें कि अजिंक्य और राधिका बचपन से ही काफी अच्छे दोस्त थे. दोनों के घर भी आसपास ही थे. स्कूल के दिनों से ही दोनों एक-दूसरे को काफी पसंद करते थे.
टेस्ट टीम से बाहर हैं अजिंक्य रहाणे
पिछले दो सालों से टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर पाए हैं. यही कारण था कि वह इस साल मार्च में हुई श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिये गए थे. इसके बाद IPL 2022 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. IPL के एक मैच में वह चोटिल भी हो गए थे जिसके बाद वह रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं. वह इंग्लैंड दौरे पर गई भारत की टेस्ट टीम में भी इन्हीं दो कारणों के चलते शामिल नहीं किये गए हैं. अब रहाणे को घरेलू टूर्नामेंटों में दमदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी की राह निकालनी होगी.
यह भी पढ़ें..