मुंबई: आईपीएल-10 के पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने वाली राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे का कहना है कि सोमवार की रात हुए पिछले मैच के दौरान मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा अंपायर के फैसले पर दी गई प्रतिक्रिया स्वाभाविक थी. 



वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच के दौरान लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई के कप्तान ने जयदेव उनादकट की एक बाहर जाती गेंद पर वाइड नहीं दिए जाने को लेकर अंपायर एस. रवि से बहस कर ली थी.



इस कारण, रोहित पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा है.



मैच के बाद रहाणे ने कहा, "मुझे लगता है कि रोहित की यह प्रतिक्रिया स्वाभाविक थी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का चल रहा था और मुंबई अपने लक्ष्य को हासिल करने के बेहद करीब थी. ऐसे में एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर रोहित की प्रतिक्रिया स्वाभाविक थी."



रहाणे ने कहा, "यह काम कोई भी जानबूझ कर नहीं करता. मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत था. हालांकि, अंपायर का फैसला भी सही था. यह चीजें मैदान पर होती हैं और वहीं छूट जाती हैं."



रोहित ने हालांकि अपनी गलती स्वीकार कर ली, लिहाजा किसी प्रकार की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.