मुंबई: विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने कप्तान की तरह खुद को फिट रखना चाहती है और इसी से प्रेरित होकर हर खिलाड़ी बिना किसी ब्रेक के अपने स्तर पर जमकर मेहनत कर रहे हैं. टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अभी-अभी मुंबई के लिए रणजी मैच खेला है और आने वाले समय में कई दिनों तक उनका कोई मैच नहीं है लेकिन इसके बावजूद वह आराम से घर पर बैठकर इंजॉय करने की जगह जिम में पहुंच गए हैं.


रविवार को रहाणे ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने हैशटैगनोऑफदेज किया है. जिम सेशन से जुड़े वीडियोज में आमतौर पर कोहली इस तरह का हैशटैग यूज करते हैं. साथ ही रहाणे ने लिखा है, "अगर आप समर्पित हैं तो वीकडेज और वीकेंड्स सिर्फ कैलेंडर पर मौजूद तारीख हैं." रहाणे इन दिनों बेहतरीन फार्म में हैं. वह टेस्ट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी जमकर रन बना रहे हैं.



बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने 63 टेस्ट मैचों में 4112 रन बनाए हैं. अपने टेस्ट करियर में रहाणे ने 11 शतक और 22 अर्धशतक बनाए हैं. वनडे करियर की बात करें तो 90 मैचों में रहाणे ने 2962 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक और 24 अर्धशतक हैं. रहाणे का टेस्ट क्रिके में 43 का और वनडे में 35 का औसत है.