Ajinkya Rahane: मुंबई को जिताया और काउंटी में शतक भी लगाया, तो क्या अब टेस्ट के लिए रहाणे की टीम इंडिया में होगी वापसी
Indian Cricket Team: क्या अंजिक्य रहाणे फिर टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे? इस बल्लेबाज ने काउंटी क्रिकेट में शतक बनाया. यह अंजिक्य रहाणे के फर्स्ट क्लास करियर का 40वां शतक था.
Ajinkya Rahane Comeback: पिछले लंबे वक्त से अंजिक्य रहाणे भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन क्या अब वापसी होने वाली है? क्या अंजिक्य रहाणे फिर टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे? इस बल्लेबाज ने काउंटी क्रिकेट में शतक बनाया. यह अंजिक्य रहाणे के फर्स्ट क्लास करियर का 40वां शतक था. ईरानी कप मुबंई ने रेस्ट ऑफ इंडिया को हराकर अपने नाम किया. मुबंई की जीत में अंजिक्य रहाणे का अहम योगदान रहा. इसके बाद लगातार कयास लग रहे हैं कि भारतीय टीम में जल्द अंजिक्य रहाणे की कमबैक हो सकती है.
इससे पहले अंजिक्य रहाणे आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट जुलाई 2023 में खेले थे. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी. अंजिक्य रहाणे ने 36 गेंदों पर 8 रन बनाए थे. इसके बाद से अंजिक्य रहाणे को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन काउंटी क्रिकेट और ईरानी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद वापसी की उम्मीद जगी है. अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. अब सवाल है कि क्या अंजिक्य रहाणे को न्यूजीलैंड सीरीज में मौका मिलेगा?
ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अंजिक्य रहाणे की वापसी हो सकती है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज के बाद भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा. इससे पहले जब भारतीय टीम आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी तो अंजिक्य रहाणे उस टीम का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें-
Women's T20 World Cup 2024: भारत के लिए बेहद मुश्किल है सेमीफाइनल की राहें, जानिए पूरा समीकरण
Mayank Yadav: वर्ल्ड क्रिकेट का नया 'पेस किंग', मयंक यादव क्यों शोएब अख्तर से हैं अलग