IND Vs AUS: धोनी के बाद इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने अजिंक्य रहाणे
IND Vs AUS: इंडियन क्रिकेट टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देने में कामयाब रही है. टीम इंडिया ने विराट कोहली के बिना ही यह जीत हासिल करके 4 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
IND Vs AUS: इंडियन क्रिकेट टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देने में कामयाब रही है. टीम इंडिया ने विराट कोहली के बिना ही यह जीत हासिल करके 4 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. इस जीत के नायक रहे कप्तान अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में टीम को जीत दिलाई.
इस मैच के साथ ही अजिंक्य रहाणे ने एक बेहद ही शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रहाणे बतौर कप्तान अपने पहले तीन मैचों में जीत हासिल करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा महेंद्र सिंह धोनी के नाम था.
रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2016- 2017 में धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया पर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 2018 में रहाणे ने नेतृत्व वाली टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में पारी और 262 रन से जीत दर्ज की थी. अब मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ ही यह रिकॉर्ड रहाणे के नाम हो गया.
टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट जीतकर रचा इतिहास, सीरीज में 1-1 से बराबरी की भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने मेजबाज आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. मैच के चौथे दिन मेजबान आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर समेटने के बाद भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 2 विकेट गंवाकर 15.5 ओवरों में हासिल कर लिया.
112 रन की पारी खेलने वाले कप्तान अंजिक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. 70 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 19 के स्कोर पर ही मयंक अग्रवाल और पुजारा का विकेट गंवा दिया था. भारत के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ने नाबाद 35 रन बनाए. कप्तान अजिंक्य रहाणे 27 रनों पर नाबाद लौटे. गिल ने 36 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए जबकि रहाणे ने 40 गेदों पर तीन चौके लगाए.
IND Vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में अश्विन ने रचा इतिहास, मुरलीधरन के बेहद ही खास रिकॉर्ड को तोड़ा