Journey Of Ajinkya Rahane In The Last 18 Months: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर होने के बाद फिर से वापसी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आज के समय में आसान काम नहीं है. लेकिन अजिंक्य रहाणे ने जिस तरह से अपने बल्ले के जरिए जवाब देते हुए बेहतरीन वापसी की, उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं. रहाणे के लिए फिर से टेस्ट में वापसी करना आसान काम नहीं था. लेकिन घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन और उसके बाद आईपीएल में आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करने का लाभ रहाणे का मिला.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन रहाणे ने दोनों पारियों में अपने प्रदर्शन के दम पर फिर से टीम में खुद की जगह को पक्का कर लिया है. वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित हुई टेस्ट टीम में रहाणे को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है.
अजिंक्य रहाणे के लिए यहां तक का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2022 में खेले गए टेस्ट मैच के बाद रहाणे को टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद बीसीसीआई ने अपने केंद्रीय अनुबंध से भी रहाणे को बाहर कर दिया. हालांकि रहाणे लगातार घरेलू क्रिकेट में खेल रहे थे. उन्हें आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलने का मौका मिला.
चेन्नई के लिए खेलते हुए फिर से अपने खोई किस्मत को रहाणे ने पाया वापस
आईपीएल के 16वें सीजन में जब अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने का मौका मिला तो वह काफी ज्यादा आत्मविश्वास में दिखाई दिए. यहीं से फिर उनके भारतीय टीम में वापसी की चर्चा शुरू हो गई. रहाणे को उनके अनुभव और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया.
रहाणे के लिए खुद को साबित करने के लिए सिर्फ 1 टेस्ट मैच मिला था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में रहाणे ने 89 और 46 रनों की पारियां खेली. इसके दम पर रहाणे ने भारतीय टीम में अपनी जगह लंबे समय के लिए पक्का कर लिया. अब वेस्टइंडीज के दौरे के लिए जहां वह टीम में बरकरार रहे वहीं उन्हें उपकप्तानी की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें...