इंडियन प्रीमियर लीग को क्रिकेटर्स की जिंदगी में बड़े बदलाव लाने के लिए जाना जाता है. आईपीएल के जरिए ना सिर्फ नए खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिलता है बल्कि यह पुराने खिलाड़ियों के वापसी का मौका भी बना देती है. इस सीजन के जरिए भी ऐसा ही कमाल देखने को मिल सकता है. आईपीएल 16 के दौरान शानदार फॉर्म में चल रहे अंजिक्य रहाणे की वनडे टीम में वापसी का रास्ता बनता हुआ दिख रहा है.


दरअसल, इस साल के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है. 2019 की तरह इस बार भी टीम इंडिया के सामने नंबर चार की समस्या खड़ी हो गई है. बीते तीन साल में श्रेयस अय्यर ने नंबर चार पर शानदार प्रदर्शन करते हुए नंबर तीन पर अपनी जगह पक्की कर ली थी. लेकिन अय्यर को हाल ही में कमर की सर्जरी से गुजरना पड़ा है. ऐसे में वो वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने नंबर चार पर सूर्यकुमार को आजमाने की कोशिश की. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का यह दांव बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ. सूर्यकुमार यादव तीनों ही मैचों में खाता खोलने में कामयाब नहीं हो पाए. इतना ही नहीं सूर्यकुमार यादव को अब तक 23 मैच खेलने का मौका मिला है और वह सिर्फ 24 के औसत से 433 रन ही बना पाए हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव को नंबर चार के रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं देखा जा सकता है.


रहाणे के पास है अनुभव 


वहीं अंजिक्य रहाणे ने आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक ना सिर्फ रन बनाए हैं बल्कि उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार है. रहाणे आईपीएल के 16वें सीजन में 52 के औसत और 199 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. रहाणे का फॉर्म उन्हें नंबर चार के लिए प्रबल दावेदार बना रहा है. रहाणे के पास वनडे में खेलने का अच्छा खासा अनुभव भी है.


रहाणे को हालांकि 2018 में आखिरी बार वनडे टीम में खेलने का मौका मिला था. रहाणे के वनडे कैरियर की बात करें तो उन्होंने 90 वनडे की 87 पारियों में 35 के औसत और 79 के स्ट्राइक रेट से 2962 रन बनाए हैं. रहाणे वनडे में तीन शतक और 24 अर्धशतक लगा चुके हैं.