वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच शानदार शतक लगाने वाले अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन पर वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. लक्ष्मण ने कहा है कि अजिंक्य रहाणे के लिए यह शतक काफी महत्वपूर्ण था. रहाणे ने 17 टेस्ट मैच के बाद यह शतक लगाया है.
रहाणे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में 102 रन की शतकीय पारी खेली.
लक्ष्मण ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने लेख में लिखा, "दो साल से भी अधिक समय तक टेस्ट में शतक नहीं लगाने के बाद उनके ऊपर अवश्य कुछ दबाव था. चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के समर्थन के बाद जब उन्होंने शतक लगाया तो फिर उनकी प्रतिक्रिया यह बता रहा था, यह शतक उनके लिए कितना महत्वपूर्ण था."
वैरी-वैरी स्पेशल के नाम से मशहूर लक्ष्मण टीम के गेंदबाजी प्रदर्शन से भी काफी खुश नजर आए.
उन्होंने कहा, "गेंदबाजों ने एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन किया. इशांत ने पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की और मोहम्मद शमी ने बल्लेबाजों को प्रभावित किया. लेकिन जिस गेंदबाज से वह सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आए वह जसप्रीत बुमराह थे."
लक्ष्मण ने साथ ही यह भी कहा कि वह युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी से काफी प्रभावित हैं.
उन्होंने लिखा, "हनुमा विहारी ने जिस तरह बल्लेबाजी की मैं उससे बहुत प्रभावित हूं. उन्होंने कोई ज्यादा खतरा नहीं उठाते हुए आसानी से रन बनाए. उन्होंने जब पिछले साल इंग्लैंड में अपने करियर की शुरुआत की थी तभी से उन्हें देखकर लगता है कि टेस्ट क्रिकेट उन्हें पसंद है."
वेस्टइंडीज के खिलाफ अजिंक्य रहाणे के शतक से प्रभावित हुए वीवीएस लक्ष्मण
ABP News Bureau
Updated at:
28 Aug 2019 05:04 PM (IST)
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे के शतक पर वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके लिए यह पारी बहुत ही महत्वपूर्ण था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -