Ajinkya Rahane Returns: अंजिक्य रहाणे ने आखिरकार एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर ली है. जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना गया है. रहाणे पिछले 15 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. पूरे एक साल तक खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड से बाहर होना पड़ा था.
अजिंक्य रहाणे साल 2013 से टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड का अहम हिस्सा रहे हैं. 2022 तक वह लगातार भारत के लिए टेस्ट खेलते रहे. उन्होंने अपने करियर में 82 मुकाबलों में 4931 रन जड़े हैं. इस वेटरन खिलाड़ी के लिए साल 2021-22 टेस्ट करियर का सबसे खराब दौर साबित हुआ. इस दौरान वह 15 टेस्ट में महज 20.25 की औसत से ही रन बना पाए. इन 15 टेस्ट की 27 पारियों में उनके नाम केवल तीन अर्धशतक रहे. उन्होंने आखिरी बार साल 2020 में शतक जमाया था.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद हुए टीम से बाहर
रहाणे आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट खेले थे. इस पूरे दौर में उनके बल्ले से रन नहीं निकले. नतीजा यह हुआ कि सिलेक्टर्स ने उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला किया. यहां रहाणे को घरेलू क्रिकेट खेलकर फॉर्म तलाशने की सलाह दी गई. रहाणे ने इसके बाद रणजी ट्रॉफी 2022 खेली लेकिन उस पूरे रणजी सीजन में वह बेरंग रहे. IPL 2022 में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा.
पिछला घरेलू सीजन रहा दमदार, IPL में भी दिखा रहे दम
घरेलू क्रिकेट 2022-23 का सीजन उनके लिए आत्मविश्वास फिर से हासिल करने में महत्वपूर्ण रहा. इस सीजन में उनके बल्ले से कुछ अच्छी पारियां आईं. रणजी ट्रॉफी में भी वह बेहतर खेलते हुए नजर आए. फिर अब जब IPL में उन्हें मौका मिला तो उन्होंने तूफान ही मचा दिया. वह IPL 2023 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 5 मैचों में वह 52.25 की औसत और 199 के स्ट्राइक रेट से 209 रन जमा चुके हैं. CSK की जीत में वह लगातार अहम भूमिका निभा रहे हैं. IPL की इन लाजवाब पारियों के बाद से ही उन्हें फिर से टेस्ट टीम में लेने के कयास लगने लगे थे.
श्रेयस और ऋषभ की गैर मौजूदगी से आसान हुई राह
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी से भी अजिंक्य रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी आसान हो सकी. हाल के कुछ वर्षों में भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अहम खिलाड़ी ऋषभ पंत कार हादसे के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर IPL 2023 के पहले ही चोटिल हुए हैं. श्रेयस भी अगले दो से तीन महीने तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सकेंगे. ऐसे में अजिंक्य रहाणे ही इन खिलाड़ियों का सबसे बेहतर रिप्लेसमेंट बचे थे.
यह भी पढ़ें...
Sachin Tendulkar: बेहद फिल्मी है मास्टर-ब्लास्टर की लव स्टोरी