Ajinkya Rahane: भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि पिछले कुछ वक्त से उनका टेस्ट में फॉर्म सही नहीं रहा है. भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान भी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) फॉर्म से जूझते नजर आए. लेकिन उम्मीद है कि वह जल्द ही अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे. रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम इंडिया की तरफ से अब तक 78 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं.


कुछ वक्त पहले रहाणे लोकप्रिय टीवी होस्ट विक्रम सथाये के यूट्यूब शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने फेवरेट अभिनेता के नाम का खुलासा किया था. इंटरव्यू के दौरान सथाये ने रहाणे से पूछा की आप खाली समय में क्या करते हैं. तब उन्होंने कहा कि मैं फिल्में देखता हूं. मुझे फिल्में देखकर बहुत रिलेक्स महसूस होता है और आमिर खान मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं. आमिर खान खेल पर प्रेरणादायक फिल्में बनाते हैं.


रहाणे ने आमिर की तारीफ करते हुए आगे कहा कि वह हर फिल्म के लिए समर्पण दिखाते हैं और प्रत्येक फिल्म में वह पूरी शिद्दत के साथ काम करते हैं. हम उनसे ये चीजें ले सकते हैं. हालांकि उन्हें एक फिल्म रिलीज करने में कुछ साल लगते हैं, लेकिन उनका समर्पण बहुत अद्भुत होता है. मुंबई के इस खिलाड़ी को आमिर के साथ अपना फैन मोमेंट मिला, जब उन्होंने आईसीसी विश्व कप 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 70 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने खुलासा किया कि मैच के समापन के बाद उन्हें आमिर खान का फोन आया और उनसे सराहना मिली.



रहाणे ने कहा कि मैं हैरान हूं. मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि वह मुझे कॉल करेंगे. जब हम मेलबर्न में विश्व कप मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे थे तो मैच के खत्म होने के बाद मुझे एक अंजान व्यक्ति का फोन आया, लेकिन वास्तव में वह आमिर खान का फोन था. रहाणे ने कहा कि आमिर खान ने मेरी तारीफ की और मैंने कहा कि मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. यह सुनकर आमिर खान ने कहा कि वह खुद मेरे बहुत बड़े फैन हैं. इस तरह हमने बातचीत की.


ये भी पढ़ें: 


Jasprit Bumrah Reveals Secrets: Jasprit Bumrah ने ऐसे सीखी यॉर्कर गेंदबाजी करने की कला, क्या जानते हैं आप ?


Indian Cricketers Degree: ये हैं वो 5 भारतीय क्रिकेटर, जिनके पास है इंजीनियरिंग की डिग्री