IND Vs WI: 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अंजिक्य रहाणे एक बार फिर से उपकप्तान की भूमिका में नज़र आएंगे. हालांकि सीरीज की शुरुआत से पहले रहाणे ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. रहाणे ने रोहित शर्मा की उस खूबी को भी बयां किया है जिसकी वजह से हर कोई हिटमैन का मुरीद हो जाता है.
डब्लूटीसी फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अंजिक्य रहाणे को फिर से टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में बात करते हुए रहाणे ने कहा, ''रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलना शानदार अनुभव है. रोहित खिलाड़ियों को खेलने की पूरी आजादी देते हैं. इतना ही नहीं रोहित शर्मा हर एक खिलाड़ी के साथ खड़े रहते हैं और उन्हें अपने तरीके से खेलने देते हैं.''
अंजिक्य रहाणे को खराब फॉर्म की वजह से दो साल पहले टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. लेकिन इस साल आईपीएल में धोनी की अगुवाई में रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया. रहाणे को केएल राहुल के चोटिल होने का फायदा भी मिला और उनकी टीम इंडिया में वापसी हो गई. हालांकि डब्लूटीसी फाइनल में वो पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले.
सवालों के घेरे में है रोहित शर्मा की कप्तानी
रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में आगे बात करते रहाणे ने कहा, ''खिलाड़ियों को खेलने की पूरी आजादी देना और उनका साथ देना एक बड़ी खूबी होती है. यह अच्छी कप्तानी करने के लिए जरूरी फैक्टर है. रोहित शर्मा के अंदर ये दोनों बातें हैं.''
बता दें कि पिछले साल विराट कोहली के टेस्ट फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा की टीम इंडिया की कमान मिली. हालांकि डब्लूटीसी फाइनल के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी सवालों के घेरे में है. रोहित शर्मा कब तक टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है.