Ajinkya Rahane ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, बोले- 'कोई और ले गया मेरे फैसले का क्रेडिट'
Ajinkya Rahane Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के फॉर्म को लेकर लंबे समय से बहस चल रही है. रहाणे ने हाल ही में इस पर प्रतिक्रिया दी.
Ajinkya Rahane Team India: भारत की टेस्ट टीम में बदलाव की शुरुआत लगभग हो चुकी है. सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के फॉर्म को लेकर लंबे समय से बहस चल रही है. कई पूर्व खिलाड़ी टीम इंडिया में बदलाव की बात का समर्थन कर चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम के खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके थे. रहाणे इसी वजह से काफी वक्त से अलोचना झेल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी.
अजिंक्य रहाणे ने एक यूट्युब इंटरव्यू में कहा, ''मुझे कई बातों पर हंसी आती है, जो क्रिकेट की जानकारी रखते हैं वे इस तरह की बात नहीं करेंगे. यह सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में क्या हुआ था और इससे पहले भी क्या हुआ था. मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगा. लेकिन जो क्रिकेट को समझते हैं वे इस तरह की बात कर रहे हैं.''
हाल ही में रहाणे को उपकप्तानी से हटाया गया है. उन्होंने कहा, ''मुझे पता है कि वहां मैंने क्या किया है. मुझे किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कुछ फैसले मैंने लिए थे, लेकिन उसका क्रिकेट किसी और ने ले लिया. मैं खुद के बारे में ज्यादा बात नहीं की है, लेकिन मुझे मेरे फैसलों पर पूरा भरोसा है.''
गौरतलब है अजिंक्य रहाणे के लिए पिछला साल अच्छा साबित नहीं रहा. उन्होंने साल 2021 में दो पारियों के अलावा कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली. वे इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में एक पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे. जबकि दूसरी पारी में 14 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटे. उन्होंने लीड्स में भी कुछ खास नहीं किया. रहाणे ने इस टेस्ट में 18 और 10 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : IND vs WI 3rd ODI: Team India में Shikhar Dhawan की वापसी, क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी 'रोहित ब्रिगेड'
Team India में आने से पहले Deepak Hooda देखते थे यह सपना, MS Dhoni और Virat Kohli से है खास कनेक्शन