अजिंक्य रहाणे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 11वां टेस्ट शतक जड़ दिया है. रहाणे ने ये कारनामा रांची टेस्ट के दूसरे दिन किया. रहाणे का ये शतक तीन साल बाद घर पर पहला शतक है. 31 साल के इस बल्लेबाज ने अपना पिछला टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2016 में खेला था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रहाणे का ये तीसरा टेस्ट शतक है.

मुंबई का ये बल्लेबाज उस दौरान बल्लेबाजी करने आया जब टीम इंडिया के तीन विकेट 39 रन पर गिर गए थे. ये पहला सेशन था. रहाणे ने इस दौरान धीरे धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. रहाणे ने ये शतक 169 गेंदों में जड़ा. इस साल रहाणे का ये तीसरा टेस्ट शतक है.

मिडल ऑर्डर बल्लेबाज ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत की पारी को संभाला और रोहित के साथ 267 रनों का साझेदारी की. चौथे विकेट के लिए दोनों बल्लेबजों ने ये साझेदारी की. रहाणे 115 रन बनाकर आउट हो गए.