Ajinkya Rahane Viral Social Media Post: भारत और न्यूजीलैंड के बेंगलुरु टेस्ट में अब तक चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. कीवी टीम ने भारत को उसी के घरेलू मैदान पर 46 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था. एक तरफ फैंस टीम इंडिया की आलोचना करने में लगे हैं, लेकिन दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे का सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो चला है. रहाणे, जिन्होंने जुलाई 2023 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है.


अजिंक्य रहाणे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बल्लेबाजी के अभ्यास का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "स्ट्राइक के लिए तैयार हूं." क्रिकेट फैंस ने इस वीडियो को भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ नाकामी से जोड़ दिया है. कमेन्ट सेक्शन में टीम इंडिया की बैटिंग का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि रहाणे अच्छे से जानते हैं कि उन्हें कब वीडियो साझा कर सुर्खियां बटोरनी होती हैं. किसी ने कहा कि रहाणे स्पष्ट रूप से BCCI को ट्रोल कर रहे हैं और उन्होंने एकदम सटीक टाइमिंग पर यह पोस्ट शेयर किया. कई लोगों ने BCCI से मांग भी करके कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी को वापस लाना चाहिए.






आखिरी बार कब खेले अजिंक्य रहाणे?


अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. उस भिड़ंत में रहाणे केवल एक ही पारी में बैटिंग कर पाए, जिसमें उन्होंने महज 8 रन बनाए थे. चूंकि फैंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए रहाणे को वापस लाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में आपको बता दें कि रहाणे को कंगारू टीम के खिलाफ रन बनाना काफी पसंद है. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 मैचों में 1,225 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: बेंगलुरु में तीसरे दिन संकट में टीम इंडिया, ऋषभ पंत हो सकते हैं लंबे समय के लिए बाहर?