Watch: शार्दुल ठाकुर के साथ मराठी में बात करते दिखे अजिंक्य रहाणे, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
WTC Final: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भारतीय पारी के 46वें ओवर का है. उस वक्त रहाणे और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर थे. इस वीडियो में अंजिक्य रहाणे साथी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर से मराठी में बात कर रहे हैं.
![Watch: शार्दुल ठाकुर के साथ मराठी में बात करते दिखे अजिंक्य रहाणे, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल Ajinkya Rahane Speaking Marathi With Shardul Thakur During IND vs AUS WTC Final Latest Sports News Watch: शार्दुल ठाकुर के साथ मराठी में बात करते दिखे अजिंक्य रहाणे, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/49a0feb8f2a2e284e2539adc2520b5311686396724333428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajinkya Rahane Viral Video, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया के बीच 469 रनों के जवाब में भारतीय टीम 152 रनों पर 6 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने स्कोर 296 रनों तक पहुंचाया. अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बीच सातवें विकेट के लिए 109 रनों की पार्टनरशिप हुई. अंजिक्य रहाणे ने 89 रन बनाए. जबकि शार्दुल ठाकुर ने 51 रनों का योगदान दिया. हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर कंगारूओं से 173 रन पीछे रह गई.
अंजिक्य रहाणे ने शार्दुल ठाकुर से मराठी में बात क्यों की?
बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भारतीय पारी के 46वें ओवर का है. उस वक्त अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर थे. इस वीडियो में अंजिक्य रहाणे साथी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर से मराठी में बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि चूंकि साइड में उस्मान ख्वाजा फील्डिंग कर रहे थे, इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को हिंदी आती है. इस वजह से अंजिक्य रहाणे दूसरे छोड़ पर खड़े शार्दुल ठाकुर से मराठी में कर रहे थे.
Ajinkya Rahane was aware of the presence of Usman Khawaja😂👍🏻#INDvAUS #WTCFinal2023 pic.twitter.com/ddviJrGt9T
— aadityaa (@Aditya_M9) June 10, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अंजिक्य रहाणे दूसरे छोड़ पर खड़े शार्दुल ठाकुर से मराठी में बात करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त हासिल हुई.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)