एशिया कप में शानदार जीत के बाद अब टीम इंडिया 4 तारीख से एक नई चुनौती के लिए तैयार है. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी.


लेकिन इंग्लैंड में बल्ले से बहुत ज्यादा कमाल नहीं कर पाने वाले टीम इंडिया के उप-कप्तान अजिंक्ये रहाणे अब अगले दौरे की तैयारी में जुटे हुए हैं. रहाणे ने बीते दिन ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो नेट्स पर बल्लेबाज़ी की प्रेक्टिस और जमकर पसीना बहाते दिख रहे हैं.


उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में सिर्फ सिर्फ दो अर्धशतक और एक 81 रन की पारी खेली थी। 10 पारियों में उन्होंने 257 रन बनाए थे। हालांकि इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद रहाणे ने विजय हज़ॉरे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाज़ी की है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 79, 148 और 3 रनों की पारी खेली.


अजिंक्ये रहाणे ने भारत के लिए 50 टेस्ट मैचों में 40 के औसत से 3150 रन बनाए हैं. जिनमें 9 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. अब टीम इंडिया को ऐसी उम्मीद होगी कि वेस्टइंडीज़ के साथ इस सीरीज़ में एक बार फिर से उनका बल्ला चले और टीम इंडिया सीरीज़ में झंडे गाढ़ सके.


देखें वीडियो: