Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) मैदान में वापसी के लिए तैयार हैं. वह अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबर चुके हैं और जल्द ही मुंबई के ऑफ सीजन कैंप में शामिल होंगे. मुंबई के चयनकर्ताओं ने उन्हें कैंप के लिए चुने गए 47 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है. अगले हफ्ते यह कैंप शुरू होना है.
अजिंक्य रहाणे को IPL 2022 में एक मैच के दौरान चोट लगी थी. तभी से वह मैदान से बाहर थे. नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में उनका रिहैब चल रहा था. वह अब फिट घोषित कर दिए गए हैं. ऐसे में उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के ऑफ सीजन कैंप के जरिए मैदान में वापसी का रास्ता चुना. यह कैंप बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) में आयोजित किया जाएगा.
मुंबई के चीफ सेलेक्टर सलील अंकोला ने बताया है, 'रहाणे नेशनल क्रिकेट अकेडमी से आ चुके हैं. वह अब ठीक हैं. उनके जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कैंप में उपस्थिति युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत मददगार साबित होगी.'
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं अजिंक्य रहाणे
दिसंबर-जनवरी में हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से ही अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला पूरी तरह फ्लॉप रहा था. इससे पहले हुई सीरीज में भी वह रन नहीं बना पा रहे थे. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ मार्च में हुई टेस्ट सीरीज से उन्हें बाहर कर दिया गया था. चयनकर्ताओं ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी थी. रणजी ट्रॉफी के पहले फेज में तो रहाणे ने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन दूसरे फेज में चोट के चलते वह हिस्सा नहीं ले पाए थे.
यह भी पढ़ें..