Ajinkya Rahane Sydney India vs Australia: टीम इंडिया साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. इस दौरान टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था. इस दौरान पर भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे थे. रहाणे ने हाल ही में सिडनी टेस्ट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इस टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर दर्शकों ने नस्लीय टिप्पणी की थी. रहाणे ने इसकी शिकायत अंपायर से की तो अंपायर ने भारतीय खिलाड़ियों को मैदान छोड़ने के लिए कह दिया. 


रहाणे ने सिडनी टेस्ट का जिक्र करते हुए कहा, जब सिराज और मैं चौथे दिन (नस्लीय टिप्पणी के एक दिन बाद) मैदान पर पहुंचे तो मैंने अंपायर से इसकी शिकायत की और एक्शन लेने को कहा. मैंने कहा कि इसके बाद ही हम खेलेंगे. इस पर अंपायर ने कहा कि आप खेल छोड़कर जा सकते हैं. मैंने इस पर कहा कि हम यहां खेलने के लिए आए हैं, न की ड्रेसिंग रूम में बैठने. सिडनी में जो भी हुआ, वह पूरी तरह से गलत था. ऐसे में हम अपने साथियों का सपोर्ट कर रहे थे. 


गौरतलब है कि भारत के ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला गया. इस मैच के तीसरे दिन स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने सिराज और बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी की थी. बीसीसीआई इस तरह की हरकतों को लेकर बहुत ही सख्त है. भारतीय खिलाड़ियों पर टिप्पणी के बाद टीम के तात्कालिक कप्तान रहाणे ने उनका साथ दिया और अंपायर से इसकी शिकायत की. वे चाहते थे कि अंपायर इसको लेकर एक्शन लें. इसकी वजह से खेल रुका रहा, इसके बाद स्टेडियम से भीड़ के उस हिस्से को बाहर कर दिया गया, जहां से नस्लीय टिप्पणी की गई थी. 


यह भी पढ़ें : रवि अश्विन का बड़ा बयान, कहा- मैं अपनी परफॉर्मेंस का बिल्कुल भी रिव्यू नहीं करता


Hardik Pandya: हरभजन सिंह ने की हार्दिक पांड्या की तारीफ, कहा- यह खिलाड़ी भविष्य का कप्तान