Ajinkya Rahane की पत्नी राधिका ने बेटे को दिया जन्म, फैंस के लिए शेयर किया 'स्पेशल लेटर'
Ajinkya Rahane News: अजिंक्य रहाणे एक बार फिर से पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी राधिका ने बेटे को जन्म दिया.
![Ajinkya Rahane की पत्नी राधिका ने बेटे को दिया जन्म, फैंस के लिए शेयर किया 'स्पेशल लेटर' Ajinkya Rahane wife Radhika blessed with baby boy Ajinkya Rahane की पत्नी राधिका ने बेटे को दिया जन्म, फैंस के लिए शेयर किया 'स्पेशल लेटर'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/fe569d449f8b19ccc28670084d18ae281664970561220344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajinkya Rahane News: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका ने बुधवार सुबह बेटे को जन्म दिया. टीम इंडिया के खिलाड़ी रहाणे ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को यह खुशखबरी दी. रहाणे ने बताया कि राधिका और उनका बेटे बिल्कुल स्वस्थ हैं. उन्होंने तमाम दुआओं के लिए अपने फैंस को लोगों का शुक्रिया अदा किया है. रहाणे ने बेटे के जन्मदिन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के लिए एक खास लेटर भी शेयर किया.
रहाणे ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक लेटर शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी राधिका ने बुधवार की सुबह बेटे को जन्म दिया. इस लेटर के जरिए उन्होंने अपने फैंस को शुक्रिया भी कहा है. रहाणे ने लेटर में लिखा, ''आज सुबह मैं और राधिका अपने बेटे का इस दुनिया में वेलकम किया. राधिका और बच्चा दोनों ही अच्छी तरह हैं और स्वस्थ हैं. हम तमाम दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हैं.''
गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे ने सितंबर 2014 में राधिका धोपावकर से शादी की थी. इन दोनों की शादी मराठी रीति रिवाजों के साथ पूरी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रहाणे और राधिका बचपन के दोस्त हैं. राधिका ने इस बच्चे से पहले साल 2019 में एक बेटी को जन्म दिया था. उसका नाम आर्या रखा गया था.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 में इंग्लैंड के लिए स्टोक्स किस नंबर पर करेंगी बल्लेबाज? कोच ने किया खुलासा
T20 World Cup 2022 से इस पाकिस्तानी ने कही बड़ी बात, ‘मैं टीम से जब ही खेलूंगा, जब कप्तान बाबर...’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)