Ajinkya Rahane County Championship: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं, इस सीरीज के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अंजिक्य रहाणे इंग्लिश काउंटी टीम लीसेस्टरशर की ओर से डिविजन-2 में खेलते नजर आएंगे. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में अंजिक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. दरअसल, अजिंक्य रहाणे ने लीसेस्टशर के साथ जनवरी में करार किया था.


लीसेस्टशर काउंटी टीम के लिए खेलेंगे अंजिक्य रहाणे...


अंजिक्य रहाणे जून से सितंबर के बीच लीसेस्टशर के आठ प्रथम श्रेणी मैच खेलना था. इसके अलावा पूरा रॉयल लंदन कप खेलना था, लेकिन टीम इंडिया में वापसी के कारण वह लीसेस्टशर काउंटी टीम के साथ नहीं जुड़ सके. ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने के बाद अंजिक्य रहाणे सीधे इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. वह अगस्त में रॉयल लंदन कप में खेलेंगे और सितंबर में संभवत: चार काउंटी मैच खेलेंगे. वहीं, अंजिक्य रहाणे दूसरी बार काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.


अंजिक्य रहाणे दूसरी बार काउंटी क्रिकेट खेलेंगे


गौरतलब है कि इससे पहले अंजिक्य रहाणे साल 2019 में हैम्पशर के लिए खेल चुके हैं. वहीं, अब यह खिलाड़ी अपने दूसरे काउंटी सेशन के लिए तैयार है. अंजिक्य रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले से पहले आईपीएल 2023 सीजन में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 सीजन में अंजिक्य रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. जिसके बाद इस खिलाड़ी का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में हुआ. इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में अंजिक्य रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं के फैसले को सही साबित किया.


ये भी पढ़ें-


Indonesia Open 2023: सात्विक-चिराग ने जीता इंडोनेशिया ओपन का खिताब, फाइनल में मलेशिया के खिलाड़ियों को हराकर लहराया तिरंगा