नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले क्रिकेट टेस्ट में रोहित शर्मा के चयन को सही ठहराते हुए कहा कि मौजूदा फार्म के आधार पर उन्हें अजिंक्य रहाणे पर तरजीह दी गई. लेकिन न्यूलैंड्स में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत को 72 रनों से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी ने अजिंक्ये रहाणे को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखे जाने पर आश्चर्य जताया.
बीती रात पहले टेस्ट के बाद प्रेस कॉंफ्रेंस में एक सवाल के जवाब में फाफ डू प्लेसी ने कहा, 'पहले टेस्ट में टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन में रहाणे के स्थान पर रोहित शर्मा को चुने जाने से हम हैरान थे, रोहित को वनडे में शानदार फॉर्म के आधार पर टीम में चुना गया. जिस वजह से रहाणे पीछे छोट गए.'
रहाणे के अलावा मेज़बान कप्तान ने भारतीय प्लेइंगर इलेवन में एक और चयन पर आश्चर्य जताया. डू प्लेसी ने कहा, 'हां जब हमें पता चला कि इशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे अनुभवी पेसर्स के स्थान पर जसप्रीत बुमराह को चुना गया तो ये हैरान करने वाला था, क्योंकि हमें नहीं लगता था कि बुमराह पहले टेस्ट में खेलेंगे. जिसकी वजह से हम दूसरे तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ अपनी तैयारी कर रहे थे.'
पहले टेस्ट मुकाबला बारिश और पिच की वजह से चौथे दिन ही खत्म हो गया. भारतीय गेंदबाज़ों ने मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए मेज़बान टीम को महज़ 130 रनों पर समेट दिया. जिसकी वजह से भारत के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा गया. लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ दक्षिण अफ्रीकी पेस अटैक के सामने बुरी तरह से नतमस्तक हो गया और महज़ 135 रनों पर पूरी टीम सिमट गई.