अजिंक्य रहाणे ने कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने अब तक 61 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान वो दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जो अभी तक एक भी मैच में रनआउट नहीं हुए. वहीं रहाणे ने आजतक अपने पार्टनर को भी रनआउट नहीं करवाया है. रहाणे और रोहित के बीच कल के मैच में 200 रनों की साझेदारी हुई.
रहाणे ने रोहित के साथ मिलकर कल के मैच में 200 रनों की साझेदारी की. इस दौरान दोनों ने टीम इंडिया को मुश्किलों से बाहर निकाला. रहाणे ने इस दौरान 115 रनों की पारी खेली. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका 488 रन पीछे हैं जहां उसके पास 8 विकेट और बचे हैं.
रहाणे ने कल के मैच में अपना 11वां टेस्ट शतक जड़ा. साल 2016 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 188 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 192 गेंदों में 115 रनों की पारी खेली.
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन आउट की अगर बात करें ये सैयद किरमानी के नाम है जो 7 बार आउट हुए हैं वहीं 12 बार अपने पार्टनर के साथ आउट होने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है.
रहाणे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 61 टेस्ट मैचों में आजतक नहीं हुए हैं रन आउट
ABP News Bureau
Updated at:
21 Oct 2019 09:38 AM (IST)
रहाणे ने कल के मैच में अपना 11वां टेस्ट शतक जड़ा. साल 2016 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 188 रनों की पारी खेली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -