Indian Cricket Team Squad For World Cup 2023: वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. बहरहाल, भारतीय फैंस की निगाहें वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के एलान पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर श्रीलंका पहुंच चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान अगले सप्ताह कर दिया जाएगा.


बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर श्रीलंका क्यों गए?


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर एशिया कप के दौरान केएल राहुल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों पर नजर रखेंगे. दरअसल, अजीत अगरकर इन खिलाड़ियों को प्रदर्शन पर बारीक नजर रखेंगे, ताकि यह तय किया जा सके कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए कितने फिट हैं. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की स्क्वॉड कमोबेश वहीं होगी, जो एशिया कप के लिए हैं. लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अजीत अगरकर कुछ चौंकाने वाले नाम वर्ल्ड स्क्वॉड में शामिल कर सकते हैं.


वर्ल्ड कप के लिए इन खिलाड़ियों का चयन तय, लेकिन...


इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान नेपाल के खिलाफ मुकाबले के बाद किया जाएगा. नेपाल के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल नहीं खेलेंगे, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी केएल राहुल पर भरोसा जताते हैं या नहीं... बहरहाल, रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप टीम में चयन तकरीबन तय है. लेकिन इसके अलावा किस-किस खिलाड़ी को स्क्वॉड में जगह मिलेगी, यह देखना दिलचस्प होगा.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023, IND Vs PAK: ऐसी हो सकती है भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन


Asia Cup 2023: कोहली-रोहित की जोड़ी इतिहास रचने से 2 कदम दूर, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कर सकते बड़ा कारनामा