Ajit Agarkar Set To Become The New Chief Selector: भारतीय टीम के अगले मुख्य चयनकर्ता की रेस में इस समय पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर का नाम सबसे आगे चल रहा है. फरवरी 2023 में चेतन शर्मा के इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली है. इस समय भारतीय चयन समिति में सिर्फ 4 सदस्य ही मौजूद हैं. ऐसे में एशिया कप और वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खाली एक पोजीशन को भरने का फैसला लिया है. इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून है.


इस पद के लिए इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार बीसीसीआई ने अजीत अगरकर से संपर्क किया और उन्हें मुख्य चयनकर्ता के तौर पर बढ़ी हुई सैलरी देने का भी आश्वासन दिया. इसके बाद अगरकर ने इस पद के लिए अपना आवेदन किया. इससे पहले अगरकर ने आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच के तौर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.


अजीत अगरकर ने दूसरी बार चयन समिति में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. इससे पहले साल 2020 में जब उन्होंने आवेदन किया था तो उन्हें बीसीसीआई की तरफ से नहीं चुना गया था. मौजूदा समय में चयन समिति में शामिल सदस्यों को 90 लाख रुपए सालाना वेतन मिलता है. वहीं मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी निभाने वाले व्यक्ति को 1 करोड़ रुपए वेतन के तौर पर दिए जाते हैं.


BCCI हुआ चयनकर्ताओं के वेतन बढ़ाने पर राजी


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चयन समिति के वेतन की समीक्षा करने का फैसला किया है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का इस पद के लिए वेतन की वजह से आवेदन ना करना था. मौजूदा समय में भारतीय चयन समिति में सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ और शिव सुंदर दास हैं. इसमें चेतन शर्मा के जाने के बाद से दास अंतरिम मुख्य चयनकर्ता की भूमिका को निभा रहे हैं.


 


यह भी पढ़ें...


Ambati Rayudu: अंबाती रायडू ने नई पारी का किया ऐलान, आंध्र प्रदेश की राजनीति में रखा कदम