Rohit Sharma & Virat Kohli: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं, भारत-अफगानिस्तान सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से बातचीत कर सकते हैं. इसके अलावा आईपीएल के दौरान 30 खिलाड़ियों पर करीब से नजर रखी जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि इसी 30 खिलाड़ियों में से वर्ल्ड कप के लिए टीम चयन होगी.
क्या टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा?
दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं. इस कारण चयनकर्ताओं के लिए टीम चयन आसान नहीं होगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार नवंबर 2022 में टी20 फॉर्मेट में खेले थे. इसके बाद से दोनों दिग्गज भारत के लिए टी20 नहीं खेले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 के लिए टीम का चयन करने से पहले चयन समिति स्पष्ट होना चाहती है कि रोहित-विराट उनके प्लान में हैं या नहीं, यानी दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं.
अफगानिस्तान सीरीज में रोहित-कोहली खलेंगे?
बताते चलें कि इस साल मई-जून में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. वहीं, इससे पहले आईपीएल 2024 का आयोजन होना है. आईपीएल 2024 के दौरान 30 बेहतरीन खिलाड़ियों पर नजर रखी जाएगी, फिर इन्हीं खिलाड़ियों के बीच टीम का चयन किया जाना है. साथ ही यह फिलहाल साफ नहीं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अफगानिस्तान सीरीज में खेलेंगे या नहीं. भारत-अफगानिस्तान सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने पर संशय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-