BCCI Selection Committee: कौन होगा चयन समिति का नया अध्यक्ष, ये पूर्व तेज़ गेंदबाज़ रेस में सबसे आगे
Senior Selection Committee: चेतन शर्मा के बाद अब ये भारतीय दिग्गज सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे दिखाई दे रहा है. इससे पहले भी किया था आवेदन.
![BCCI Selection Committee: कौन होगा चयन समिति का नया अध्यक्ष, ये पूर्व तेज़ गेंदबाज़ रेस में सबसे आगे Ajit Agarkar may be the next chief of Senior Selection Committee in BCCI BCCI Selection Committee: कौन होगा चयन समिति का नया अध्यक्ष, ये पूर्व तेज़ गेंदबाज़ रेस में सबसे आगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/19/c0a8209b73d1f2f3ec106aec6bbde27f1668851816371582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Senior Selection Committee next chief: बीसीसीआई (BCCI) की ने बीते शुक्रवार को चौंकाने वाला फैसला लेते हुए चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली 10 विकटों की हार के बाद से ही चयन समिति पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे और कहा जा रहा था अगर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीती तो चयन समिति के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी. अंत में ऐसा ही हुआ. अब चेतन शर्मा के बाद चीफ नया चीफ सिलेक्टर्स कौन होगा.
यह दिग्गज रेस में है आगे
चेतन शर्मा के बाद अब पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अजित अगरकर को लेकर उम्मीद की जा रही है कि वो चयन समिति के नए अध्यक्ष बनेंगे. इससे पहले भी अजित अगरकर इस चयन समिति अध्यक्ष पद के लिए आवेदन कर चुके हैं, लेकिन वो उसमें सफल नहीं हो पाए थे. अब इस बार उन्हें लेकर पूरी उम्मीद की जा रही है कि अगले अध्यक्ष वही बनेंगे. इस रेस में वो सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं.
पद के लिए उत्सुक हैं अजित अगरकर
इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस बारे में अजित अगरकर से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है, लेकिन वह इस पद के लिए आवेदन करना चहाता हैं. यह उनकी च्वाइस है. पिछली बार भी वो काफी करीब आकर रहे गए थे.
सिलेक्टर्स के लिए क्या है ज़रूरी
चयन समिति के आवेदन के लिए बीसीसीआई ने कुछ शर्तें बताई हैं.
1) 7 टेस्ट मैच खेले हों.
2) 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों.
3) 10 वनडे और 20 प्रथम फर्स्ट मैच खेले हों.
अजित अगरकर ने खेले हैं तीनों फॉर्मेट
अजित अगरकर ने अपने करियर में तीनों फॉर्मेट खेले हैं. इसमें उन्होंने 26 टेस्ट मैच खेलते हुए 58 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 191 वनडे मैच खेलते हुए 288 विकेट लिए हैं. वहीं, 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 3 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें...
रुस्तम-ए-हिंद से बजरंग बली का सफर तय करने वाले जिंदगी के दारा सिंह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)