India vs New Zealand: न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम वनडे सीरीज़ में कुछ कमज़ोर दिखाई दी. टीम ने पहला मैच 7 विकटों से गंवा दिया. इसके बाद दूसरे मैच में बारिश ने खेल खराब किया. अब तीसरे मैच में टीम कमज़ोर दिख रही है. वहीं, इस दौरे पर मौजूद इस भारतीय बल्लेबाज़ ने पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को खूब प्रभावित किया. वनडे सीरीज़ में खेलने वाले सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) शानदार लय में दिखे. अगरकर ने गिल की जमकर तारीफ की.


दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द होने के बाद अजीत अगरकर ने प्राइम वीडियो पर गिल के बारे में बात करते हुए कहा, “वह छाया हुआ नहीं है, आपको बताता है कि वह इन डेढ़ वनडे मैचों में कितना अच्छा रहा है. वह बेहद प्रभावशाली दिखा है. मेरी राय में इन दो एकदिवसीय मैचों में इस भारतीय टीम में सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज रहा है.”


अजीत अगरकर ने आगे कहा, “यह सिर्फ ऐसा है कि वह जानता है कि वास्तव में उसकी ताकत क्या है. वह कुछ वक़्त लेने के लिए ठीक है. करियर की शुरुआत में जब आप यंग होते हो, तब आप ज़ोर लगाने की कोशिश करते हो लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है.”


54 की औसत से बनाए रन


इस दौरे में मौजूद शुभमन गिल को टी20 में तो मौका नहीं मिल सका. लेकिन उन्होंने वनडे सीरीज़ में मिले मौके को अच्छी तरह से भुनाया. गिल ने वनडे सीरीज़ के तीन मैचों में 54 के औसत से 108 रन बनाए. पहले ही वनडे में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी.


इसके बाद दूसरे मैच में भी गिल शानदार लय में दिख रहे थे और उन्होंने बारिश आने से पहले 42 गेंदों में 45 रन बना लिए थे. लेकिन बारिश उनका अर्धशतक ले डूबी. वही तीसरे और आखिरी मैच में उनका बल्ला अच्छी तरह से नहीं चल पाया और वो 22 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.


 


ये भी पढ़ें...


Sanju Samson को टीम में नहीं चुने जाने पर भड़के पूर्व पाक दिग्गज, कहा- 'रायडू का करियर इसी तरह हुआ खत्म'