KL Rahul Not Fully Fit Says Ajit Agarkar: एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम का एलान आखिरकार कर दिया गया. टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा करने के साथ केएल राहुल की फिटनेस को लेकर भी चौंकाने वाला बयान दिया साथ ही उन्होंने संजू सैमसन को भी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल करने के फैसले के बारे में बताया. एशिया कप की टीम में श्रेयस अय्यर और राहुल दोनों की टीम में वापसी देखने को मिली है.


टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम का एलान करने के साथ केएल राहुल की फिटनेस को लेकर पूछे सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें अभी थोड़ा तकलीफ है लेकिन यह उनकी उस चोट को लेकर नहीं है. यह राहुल को एक अलग इंजरी हुई है. ऐसे में हमने संजू सैमसन को टीम में बैकअप खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है.


अगरकर ने अपने बयान में आगे कहा कि राहुल को पूरी तरह से फिट होने में एशिया कप के दूसरे या तीसरे मैच तक का समय लगेगा. हमने इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए टीम में बैकअप खिलाड़ी के तौर पर संजू सैमसन को शामिल करने का फैसला किया है. वहीं हम उनकी फिटनेस को लेकर भी जल्द पूरी जानकारी देंगे






श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट घोषित


एशिया कप टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि वह पूरी तरह से फिट घोषित कर दिए गए हैं. बता दें दोनों ही खिलाड़ियों को लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी देखने को मिल रही है. वहीं टीम की बात की जाए तो उसमें राहुल के अलावा विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन को भी शामिल किया गया है.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की तस्वीर हुई साफ, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कर दिया खुलासा