कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द हो चुके हैं. हालांकि ऐसे वक्त में फैंस को क्रिकेटर्स के मैदान से जुड़े हुए किस्से जानने का मौका मिल रहा है. पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने अपना इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ा हुआ एक किस्सा फैंस के साथ शेयर किया है. अजमल ने बताया है कि क्यों वो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को बल्ला मारना चाहते थे.
सईद अजमल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच की बात की है और बताया है कि जब वह जेम्स एंडरसन के सिर पर अपना बल्ला मारना चाहते थे. अजमल ने कहा, ''इंग्लैंड ने नई गेंद ली. एंडरसन मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा, क्या तुम बाउंसर्स के लिए तैयार हो. मैंने एंडरसन से कहा कि मुझे अंग्रेजी नहीं आती है. टैलेंडर होने के नाते मुझे लगा कि वे मुझे बाउंसर मारेंगे और आउट करेंगे."
अजमल ने कहा, "इसके बाद एंडरसन ने मुझे छह-सात बाउंसर मारे. इसके बाद मैंने जुल्कारनै से कहा कि मैं एंडरसन के सिर पर अपना बल्ला मारना चाहता हूं. लेकिन फिर मैंने अपना शॉट खेलने का फैसला किया. मैंने क्रीज से बाहर निकलकर बाउंसर को खेलने की कोशिश की. इसके बाद बॉल आसानी से मेरे बल्ले पर आने लगे और मैंने अपना अर्धशतक पूरा किया."
अजमल ने उस मैच में पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और इसके बावजूद पाकिस्तान को नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
कामयाब गेंदबाजों में से रहे हैं सईद अजमल
सईद अजमल की गिनती दुनिया के कामयाब स्पिन गेंदबाजों में होती है. हालांकि एक्शन विवाद की वजह से उनके करियर का अंत जल्दी हुआ. अजमल ने 35 टेस्ट खेलते हुए 178 विकेट नाम किए, जबकि 113 वनडे मैचों में उन्हें 184 विकेट मिले. ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में अजमल ने 64 मैच खेलते हुए 85 विकेट हासिल किए.
गावस्कर ने उड़ाया अख्तर का मजाक, कहा- लाहौर में बर्फबारी हो सकती है, लेकिन भारत-पाक सीरीज नहीं