Aakash Chopra on Prthvi Shaw: भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है. यहां टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. हालांकि इस सीरीज के पहले फैंस और कई पूर्व क्रिकेटर्स को यह उम्मीद थी कि इस दौरे पर भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को चुना जाएगा. हालांकि उन्हें टीम इंडिया के स्कॉवड में जगह नहीं मिली. अब पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड दौरे पर जगह नहीं दिए जाने पर भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने नाराजगी जाहिर की है. आकाश ने कहा कि आप जितान न्यूजीलैंड दौरे पर गई इंडियन टीम की स्कॉवड को देखेंगे उतना ज्यादा आश्चर्य होगा कि पृथ्वी शॉ इसका हिस्सा क्यों नहीं हैं.
पृथ्वी शॉ के सर्मथन में आए आकाश चोपड़ा
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पृथ्वी शॉ का समर्थन करते हुए लिखा कि ‘जितना ज्यादा आप न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडियन टीम के टी20 स्कॉवड को देखेंगे उतना ज्यादा आपको आश्चर्य होगा कि आखिर पृथ्वी शॉ इसका हिस्सा क्यों नहीं हैं. आप पावरप्ले में खेलने का स्टाइल और तरीका बदलना चाहते हैं. यह मौका था कि आप ऐसे प्लेयर को शामिल करें जो नैचुरली डिस्ट्रक्टिव हो’.
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ को टी20 क्रिकेट में उनकी तेज रफ्तार बैटिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी भी की थी. उनके इस फॉर्म को देखते हुए सभी को यह उम्मीद थी कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में मौका दिया जाएगा. हालांकि सिलेक्शन कमिटी ने उनका इस दौरे के लिए चयन नहीं किया. उनके सिलेक्शन न होने पर कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस अपनी नाराजगी जता चुके हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, डब्ल्यू सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक
यह भी पढ़ें:
ICC T20 Rankings में अर्शदीप सिंह ने लगाई लंबी छलांग, सैम कर्रन और बेन स्टोक्स को भी मिला फायदा