(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रिषभ पंत को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- उनका फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय
रिषभ पंत को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा रिषभ पंत के फॉर्म को टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बताया है.
रिषभ पंत को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा रिषभ पंत के फॉर्म को टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बताया है. अबतक हुए तीन मैचों में पंत कुछ खास नहीं कर सके हैं, और अपनी बल्लबाजी में पूरी तरह से फेल हुए है. आकाश चोपड़ा इसे देखते हुए ही कहा है कि उनका फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है.
अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैच में रिषभ पंत ने महज 17.4 की औसत से 87 रन बनाए हैं. हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट में मिले भारत की हार में पंत ने दूसरी पारी में महज 1 रन बनाया था और आउट हो गए थे.
यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कही यह बात
आकाश चोपड़ा ने यह बात अपने यू-ट्यूब चैनल पर कही, उन्होंने कहा मैं रिषभ पंत को लेकर काफी चिंतित हूं. टीम पांच गेंदबाजों के साथ इसलिए खेल रही है क्योंकि टीम को पता है कि उसके पास बल्लेबाज के रूप में तगड़ा खिलाड़ी रिषभ पंत मौजूद है इसीलिए आप ऋद्धिमान साहा को टीम से बाहर भी रखे हुए हैं. पर अगर पंत रन नहीं बनाता है तो यह चिंता की बात है.
वो जिस तरह से खेल रहा है वो एक बड़ी समस्या है, टीम फंसी होती है फिर भी पंत कदमों का इस्तेमाल करके खेल रहे हैं. यह एक बड़ी चिंता का कारम है. हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह ऋषभ पंत के फॉर्म से चिंतित नहीं है. उन्होंने कहा जब पुजारा रन नहीं बना रहे थे तो सब उनके लिए भी बातें कर रहे थे लेकिन हेडिंग्ले के पारी के बाद सब शांत हो गए. हम पंत को भी गेम खेलने और समझने का पर्याप्त मौका देंगे.