IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले आकाशदीप ने भरी हुंकार, ट्रेविस हेड के खिलाफ दे दिया बड़ा बयान
Akash Deep: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें क्रीज पर जमने नहीं देना है.
Akash Deep On Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का ही नाम सुनाई दे रहा है. सीरीज के तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें हेड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अब सीरीज के चौथे यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने हुंकार भरते हुए कहा कि ट्रेविस हेड को क्रीज पर सेट नहीं होने देंगे.
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले आकाशदीप से रिपोर्टर ने प्लान के बारे में पूछा गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "जो भी प्लान है वो बता नहीं सकते, वो भी तैयार हो जाएंगे. तेज गेंदबाज के रूप में हम उन्हीं गेंदों पर रहेंगे और अपनी गेंदबाजी में अनुशासन बनाएंगे. हम ओवर और अराउंड द विकेट दोनों तरफ से बॉलिंग करेंगे, पिच और कंडीशन का आकलन करेंगे और उसी हिसाब से प्लान करेंगे."
आगे ट्रेविस हेड के बारे में बात करते हुए आकाशदीप ने कहा, "मुझे लगता है कि ट्रेविस हेड खासकर शॉर्ट बॉल के खिलाफ संघर्ष करते हैं. हम उन्हें क्रीज पर सेट नहीं होने देंगे. हम एक खास एरिया में टारगेट करेंगे और उनसे गलती की उम्मीद करेंगे, जो हमारे लिए चांस बनाएगा.
ऑस्ट्रेलिया में बॉलिंग करने पर होने वाली मुश्किलों के बारे में बात करते हुए आकाशदीप ने कहा, "यह थोड़ा मुश्किल है. मैंने अपनी ज्यादातर क्रिकेट भारत में खेली है. हम वहां शॉर्ट लेंथ पर बॉलिंग कर सकते हैं, लेकिन यहां एक थोड़ा चुनौतीपूर्ण है."
आकाशदीप ने आगे कहा, "कभी-कभी आपको लगता है कि आप बहुत अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. जो भी विकेट या कंडीशन हो, एक फास्ट बॉलर के रूप में अनुशासन में रहना बहुत जरूरी है."
गौरतलब है कि आकाशदीप ने अब तक आकाशदीप ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ एक ही मैच खेला है. उन्होंने अपना इकलौता मैच गाबा में खेला था. गाबा टेस्ट में आकाश ने 3 विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें...
रवि शास्त्री ने ट्रेविस हेड को दिया नया नाम, फैंस बताते हैं भारत का सबसे बड़ा दुश्मन