IND vs BAN: रोहित जैसा कप्तान मैंने... कानपुर टेस्ट से पहले आकाश दीप ने किया बड़ा खुलासा
Rohit Sharma: आकाश दीप ने कहा कि जब मैं यहां आया तो मैंने खेल के दिग्गजों और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले रोहित और विराट भाई जैसे खिलाड़ियों में समर्पण और कड़ी मेहनत का एक लेवल पर देखा
Akash Deep On Rohit Sharma & Virat Kohli: चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. इसके बाद आकाश दीप को खूब वाहवाही मिली थी. बहरहाल, अब आकाश दीप ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. इस युवा तेज गेंदबाज ने कहा कि मैं कभी भी रोहित जैसे सपोर्टिव कप्तान के नेतृत्व में इससे पहले नहीं खेला. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली बड़े स्टार हैं, लेकिन बावजूद ये लोग बहुत मेहनत करते हैं और इनसे हमें प्रेरणा मिलती है.
'रोहित, विराट भाई जैसे खिलाड़ियों में समर्पण और कड़ी मेहनत...'
आकाश दीप ने कहा कि जब मैं यहां आया तो मैंने खेल के दिग्गजों और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले रोहित, विराट भाई जैसे खिलाड़ियों में समर्पण और कड़ी मेहनत का एक लेवल पर देखा. उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है और अभी भी ट्रेनिंग के दौरान पसीना बहा रहे हैं, यह मुझे और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने आगे कहा कि कप्तान रोहित शर्मा की सरल कार्यशैली ने भारतीय टीम में आने पर उनके लिए रास्ता आसान कर दिया.
'रोहित भैया ने चीजों को बहुत सरल बना दिया...'
आकाश दीप आगे कहते हैं कि शुरू में मुझे झिझक थी कि दबाव होगा, लेकिन रोहित भैया ने चीजों को बहुत सरल बना दिया. मैंने इतने सपोर्टिव कप्तान के नेतृत्व में नहीं खेला है. वह चीजों को सरल रखते हैं, मुझे कभी नहीं लगा कि मैं घरेलू या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं. बताते चलें कि भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से हराया. अब दोनों टीमें कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में आमने-सामने होगी. भारतीय टीम की नजरें कानपुर टेस्ट को जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम करने पर होंगी.
ये भी पढ़ें-
IPL ऑक्शन इतिहास में RCB की 3 सबसे बड़ी गलती, इन खिलाड़ियों ने टीम का किया बेड़ा गर्क!
IPL ऑक्शन में रवि अश्विन को हर कीमत पर अपने साथ जोड़ने को तैयार CSK! जानें इसके पीछे की 3 बड़ी वजहें